अज्ञात कारणों से युवती ने आंगन के जाल से दुपट्टे से लगायी फांसी हुई मृत्यु
-
By Admin
Published - 27 April 2025 108 views
सार्थक संवाददाता उन्नाव
रविवार को उन्नाव जनपद के पूरन नगर यूडीए कॉलोनी में रहने वाली उन्नीस वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से घर के आंगन में लगे जाल में दुपट्टे से फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नैंसी पुत्री पप्पू उम्र लगभग उन्नीस वर्ष अपनी अन्य दो वहनों संगीता व सुहासिनी के साथ यूडीए कालोनी पूरन नगर में रही थी। शनिवार रात सभी भोजन कर अपने अपने कमरे में सोने चली गयी। रविवार सुबह जब उसकी बहने उठी तों देखा नैंसी ने आंगन के जाल से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली है। आंगन का दरवाजा बंद था कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था। घटना देख बहने चीख पड़ी उनकी आवाज सुनकर मौके पर मोहल्ले के काफी लोग एकत्रित हो गये।बहनों द्वारा 112 पुलिस सहायता नंबर पर किया गया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची। उनके साथ ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस चौकी से महिला सिपाही एवं सी आर शरद चौकी प्रभारी सिविल लाइन घटना स्थल पहुंच कर शव को फंदे से उतरवाकर मौके पर पंचनामा कराया। पंचनामा करने के बाद चौकी प्रभारी द्वारा शव को अन्त्य परीक्षण हेतु शव विच्छेदनगृह भेजा। चौकी प्रभारी सीआर शरद ने बताया फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चला है उसके अन्य घर वालों को सूचना दें दी गयी है।शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सम्बंधित खबरें
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना माखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव रविवार को उन्नाव जनपद के पूरन नगर यूडीए कॉलोनी में रहने वाली उन्नीस वर्षीय य
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्
-
सार्थक संवाददाता उन्नावथाना कोतवाली सदर साइबर टीम द्वारा आवेदक को 6500/- रु0 की धनराशि रिफण्ड करायी