चार सटोरिये गिरफ्तार- 3,65,000/- रुपये नगद, तीन मोबाइल व एक सफेद स्कार्पियों कार बरामद
-
By Admin
Published - 25 April 2025 26 views
चार सटोरिये गिरफ्तार- 3,65,000/- रुपये नगद, तीन मोबाइल व एक सफेद स्कार्पियों कार बरामद
सार्थक संवाददाता उन्नाव
उन्नाव जनपद की स्वाट टीम सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार सटोरियों को कब्जे से कुल 3,65,000/- रुपये सट्टा राशि, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों नम्बर UP 78 EY 4620 बरामद कर गिरफ्तार किया गया।गुरुवार को स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी चौकी क्षेत्र में गंगा किनारे रेती के पास बाढ़ केन्द्र के सामने से सट्टा खेलते हुये अभियुक्तों. बादल निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद उम्र 34 वर्ष नि0 3/328 आदर्श नगर थाना गंगाघाट उन्नाव ,मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव पुत्र मुरारीलाल श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष नि0 1/690 अम्बिकापुरम शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव,.सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र राजेश कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट उन्नाव व.आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू पुत्र अनूप कुमार अवस्थी उम्र 24 नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट उन्नाव को उनके कब्जे से 3,58000/- रूपये का माल फड़ तथा 7000/- रूपये जामा तलाशी, 03 अदद मोबाइल, 01 स्कार्पिओ कार सफेद रंग नं0 UP78EY4620 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर उपरोक्त पर अभियोग पंजीकृत किया गया , आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सम्बंधित खबरें
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना माखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव रविवार को उन्नाव जनपद के पूरन नगर यूडीए कॉलोनी में रहने वाली उन्नीस वर्षीय य
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्
-
सार्थक संवाददाता उन्नावथाना कोतवाली सदर साइबर टीम द्वारा आवेदक को 6500/- रु0 की धनराशि रिफण्ड करायी