उन्नाव में बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन यात्री जख्मी सत्रह गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
-
By Admin
Published - 25 April 2025 97 views
सोमेन्द्र नाथ शुक्ल
सार्थक संवाददाता उन्नाव
उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर रूरी गांव के निकट किलोमीटर संख्या 246 के पास गुरुवार देर रात लगभग एक बजे सौ सवारियां लेकर संत कबीरनगर से दिल्ली जा रही निजी कंपनी की स्लीपर बस सामने से उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक में टकरा गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए है हादसे के दौरान जख्मी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर यूपीडा कर्मियों के सहयोग से घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जिनमें सतरह घायलों को बांगरमऊ सीएचसी के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही अन्य मामूली रूप से घायल कई लोगों का मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया।दुर्घटना में बस तथा ट्रक दोनों वाहनों के चालक भी घायल हुए है। यूपीडा टीम के अनुसार बस चालक मलखान सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी मथुरा बस लेकर जा रहा था। जबकि कंटेनर चालक अजयवीर पुत्र सत्यवीर निवासी विक्रमपुर जनपद एटा ट्रक बनारस से दिल्ली जा रहा था। तभी हादसा हो गया।घटना की सूचना पर सीओ अरविंद कुमार मय फोर्स के अस्पताल पहुंचे। उसके बाद दुर्घटना में घायलों को फोर्स के साथ स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया। वैसे तो एक्सप्रेसवे पर वाहन विपरीत दिशा में नहीं चलते है मगर ट्रक विपरीत दिशा में कैसे पहुंचा इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
सम्बंधित खबरें
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव थाना माखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव रविवार को उन्नाव जनपद के पूरन नगर यूडीए कॉलोनी में रहने वाली उन्नीस वर्षीय य
-
सार्थक संवाददाता उन्नाव शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्
-
सार्थक संवाददाता उन्नावथाना कोतवाली सदर साइबर टीम द्वारा आवेदक को 6500/- रु0 की धनराशि रिफण्ड करायी