*सभी की इच्छा पूर्ण करते हैं बाबा बजरंगबली* *बड़े मंगल (बुढ़वा मंगल) पर विशेष* *लखनऊ
-
By Admin
Published - 28 May 2024 146 views
*
सनातन धर्म के अनुसार हनुमान जी की भगवान श्री राम से पहली बार मुलाकात ज्येष्ठ महीने के मंगलवार के दिन हुई धर्म ग्रंथों के अनुसार, जब प्रभु राम माता सीता की खोज में वन में भटकते हुए हनुमान जी से मिले थे तो उस दिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार था, इसलिए ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है l मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना गया है और इस दिन को हनुमान जी की पूजा करने का अलग महत्व बताया गया है, लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है, इस दिन विशेष रूप से राम भक्त हनुमान की पूजा की जाती है इस खास दिन मंदिरों में भजन -कीर्तन होते हैं, भक्तों के लिए भंडारे किए जाते हैं, जगह-जगह पर प्याऊ लगवाए जाते हैं l बड़ा मंगल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा बेहद फलदायी मानी जाती है l
*जानते हैं कि लखनऊ में बड़ा मंगल मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई*
शास्त्रों के अनुसार, बड़े मंगल का संबंध महाभारत और रामायण काल से है लेकिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी बड़ा मंगल की विशेष कहानी जुड़ी है l ऐसा कहा जाता है कि करीब 400 साल पहले अवध के मुगलशासक नवाब मोहम्मद वाजिद अली शाह के बेटे की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी बेगम बेहद दुखी रहती थी l हर संभव प्रयास के बाद भी जब उनका बेटा ठीक नहीं हुआ तो कुछ लोगों ने नवाब मोहम्मद वाजिद अली शाह की बेगम को लखनऊ के अलीगंज में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को दुआ मांगने को कहा. लोगों के कहे अनुसार उन्होंने ऐसा ही किया जिसके थोड़े दिन बाद बेटे की तबीयत में सुधार होने लगा और वह स्वस्थ हो गया l इसी खुशी में अवध के नवाब और उनकी बेगम ने अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर की मरम्मत कराई, जिसका कार्य ज्येष्ठ माह में पूरा हुआ था. इसके बाद पूरे लखनऊ में गुड़ और प्रसाद बांटा गया. तब से बड़े मंगल के दिन लखनऊ में जलपान कराने, भंडारा कराने और प्रसाद बांटना शुरू हुआ. ऐसा कहा जाता है कि तभी से यहां हर साल ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता है l
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ अबू धाबी से राजधानी लखनऊ के अदानी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास
-
लखनऊभीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने किए इंतजाम राहगीरों के लिए नगर निगम बनाएगा कुलिंग सेंटर
-
*सनातन धर्म के अनुसार हनुमान जी की भगवान श्री राम से पहली बार मुलाकात ज्येष्ठ महीने के मंगलवार के दि
-
अग्निशमन अधिकारी द्वारा विशेष टीमें बनाकर बारीकी से किया गया निरीक्षण - संभाला मोर्चा लखनऊ